YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्लीवासियों के लिए बड़ी राहत रामलीला मैदान में शुरू 250 आईसीयू बेड

दिल्लीवासियों के लिए बड़ी राहत रामलीला मैदान में शुरू 250 आईसीयू बेड


नई दिल्ली । दिल्लीवालों को 250 आईसीयू बेड  और मिल जाएगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य जिला स्थित रामलीला मैदान में बने 500 आईसीयू बेड के अस्थायी अस्पताल का दौरा करने के बाद कही। यह अस्थायी अस्पताल एलएनजेपी अस्पताल से लिंक किया गया है। केजरीवाल ने कहा कि पहले चरण में 250 बेड शुरू हो रहा है अगले एक दो दिन में 250 आईसीयू बेड और शुरू हो जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और श्रमिक युद्धस्तर पर काम कर रहे है। 15 दिनों के अंदर इस 500 आईसीयू बेड वाले अस्थायी अस्पताल का निर्माण कर दिया है। इससे पहले 500 आईसीयू बेड जीटीबी अस्पताल के सामने स्थित रामलीला मैदान में बना है। राधा स्वामी सत्संग में भी 200 आईसीयू बेड तैयार करने का काम चल रहा है। इस तरह दिल्ली को अगले कुछ दिनों में एक हजार से अधिक आईसीयू बेड मिल जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है। इसलिए अब अस्पतालों के अंदर बेड काफी खाली हो रहे हैं, लेकिन आईसीयू बेड उतने खाली नहीं हो रहे हैं। इसका मतलब यह है कि कोरोना के गंभीर मरीज अभी ज्यादा हैं। अस्पतालों में आईसीयू बेड की अभी कमी है, लेकिन यह 1200 आईसीयू बेड आने के बाद मैं समझता हूं कि शायद अब आईसीयू बेड की कमी दूर हो जाएगी।
 

Related Posts