मुंबई, । महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें हुईं. इस दौरान राज्य में 960 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. इस दौरान कोरोना के 34,888 नए मामले सामने आए. राज्य में फिलहाल कोरोना से मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट 17.33 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 34,848 नए केस सामने आए और 59,073 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि बीते 24 घंटों में कोरोना ने 960 लोगों की जान ले ली. राज्य में अब कोरोना के कुल मामालों की संख्या 53,44,063 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से 80,512 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 47,67,053 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार महाराष्ट्र में अब कोरोना के एक्टिव केस 4,94,032 हैं. राज्य में रिकवरी रेट 89.2 फीसदी है.
- महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों को आरटी-पीसीआर जांच से छूट
महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों को आरटी-पीसीआर जांच से छूट दे दी गई है. महाराष्ट्र सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को राहत देते हुए उस नियम को वापस ले लिया है जिसके तहत राज्य में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों को आरटी-पीसीआर जांच करवाना अनिवार्य था. ट्रांसपोर्टरों के संगठन अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना से रिकॉर्ड 960 मौतें, कोरोना के नए केस में कमी - महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों को आरटी-पीसीआर जांच से छूट