नई दिल्ली । कोरोना संकट काल में ऑनलाइन पढाई के लिए इंडियन स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अपनी झेड सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बच्चों को ऑनलाइन पढाई के लिए नए लावा झेड2 मैक्स में 7 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का कहना है कि इस बजट स्मार्टफोन को खासतौर पर ऑनलाइन पढ़ाई को ध्यान में रखकर उतारा गया है। फोन का दाम 8 हजार रुपये से कम है। लावा ज़ेड2 मैक्स के 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,799 रुपये है। फोन को लावा इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को स्ट्रोक्ड ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। लावा के इस बजट स्मार्टफोन में 7 इंच की बड़ी डिस्प्ले है जो पतले बेज़ल से लैस है। फोन की चिन की मोटाई थोड़ी ज्यादा है। हैंडसेट में डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। डिवाइस में स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। बात करें कैमरे की तो लावा ज़ेड2 मैक्स में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में रियर पर एक स्क्वायर-शेप कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। लावा के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में यूएसबी टाइप-सी के जरिए चार्जिंग की जा सकती है। लावा ज़ेड2 मैक्स ऐंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर चलता है। डिवाइस का वज़न 215 ग्राम है और इसकी मोटाई 9 मिलीमीटर है।लावा ज़ेड2 मैक्स में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर मौजूद है। कंपनी ने अभी तक प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
इकॉनमी
लावा ने झेड सीरीज के तहत लांच किया नया स्मार्टफोन -7 इंच बड़ी स्क्रीन वाला है लावा झेड2 मैक्स