नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी ओप्पो अपने दो नए स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 6 और रेनो 6 प्रो जल्द पेश करने वाली है। ओप्पो के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं। लीक्स की मानें तो कंपनी इस फोन को अगस्त महीने में या तक बाजारों में उतार सकती है। आइए जानते हैं इन दोनों फोन्स की संभावित कीमत। ओप्पो रेनो 6 जिसका मॉडल नंबर पेक्मो है, में 5जी कनेक्टिविटी के साथ 65डब्ल्यू का चार्जर दिया जा सकता है। वहीं, कुछ ही समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके अनुसार, इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम, 6.55 इंच ओलेड स्क्रीन दी जा सकती है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। ओप्पो रेनो 6 प्रो की बात करें तो इसमें डिस्प्ले 6.55 इंच की दी जा सकती है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में ड्यूल बैटरी दे सकती है। इसका मतलब यह लगाया जा सकता है कि 2200 एमएएच की ड्यूल बैटरी इस फोन में दी जा सकती है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को होल-पंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है जो फोन की स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद होगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड कलर ओएस पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। बता दें कि ओप्पो हमेशा अपने स्मार्टफोन्स में ऐसे फीचर्स देता है जिनका प्राइस काफी कम होता है। यही कारण है कि ओप्पो के तमाम स्मार्टफोन बाजारों में आसानी से लोगों की नजर में आ जाते हैं।
इकॉनमी
ओप्पो के दो नए स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च -दोनों ही स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन हुए लीक