YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

स्थगित आईपीएल फिर शुरु होता हैं, तब मैं भारत जाऊंगा : जोफ्रा आर्चर 

स्थगित आईपीएल फिर शुरु होता हैं, तब मैं भारत जाऊंगा : जोफ्रा आर्चर 

लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चोट से उबर कर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगर स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फिर से शुरु होता हैं, तब वह इस साल भारत वापस जाएंगे। आर्चर ने चोट से उबर कर शानदार वापसी करते हुए ससेक्स की तरफ से केंट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में गुरुवार को वापसी की तथा 13 ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट लिए। 
उन्होंने कहा कि अगर मैं भारत जाता (चोट से उबरने के बाद) तब भी शायद जल्दी घर वापस आ जाता। उम्मीद है, अगर इस साल आईपीएल के बचे हुए मैच होते है,तब मैं फिर से जा सकूंगा। भारत नहीं जाने का फैसला मुश्किल था। यह कुछ ऐसा था जिसका अनुमान लगाना मुश्किल था। मैं वहां जाता तो भी पता नहीं था कि कितने मैच खेलता। आईपीएल बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में कोरोना मामलों के बढ़ने के बाद इस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। 
आर्चर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स और इंग्लैंड की टीम ने मेरे फैसले का समर्थन किया। आप वैसे ही अच्छे रिश्ते बनाना चाहते है,जैसा कि (राजस्थान) रॉयल्स के साथ मैंने पिछले तीन साल में बनाया है। लगभग डेढ़ महीने में पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे आर्चर ने जॉक क्राउली और केंट के कप्तान बेल ड्रूमंड को आउट किया और विरोधी टीम को 145 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। आर्चर ने कहा कि मेरी फिटनेस अच्छी है। मुझे लगता है कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की। मैं पिछले सप्ताह ससेक्स की दूसरी श्रेणी की टीम के लिये खेला था और आत्मविश्वास हासिल करना अच्छा रहा तथा मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। 
 

Related Posts