'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस संजना सांघी ने भारत के दूर-दराज इलाकों के वंचित और कमजोर समुदायों के कोविड प्रभावित बच्चों और परिवारों की मदद के लिए 'सेव द चिल्ड्रेन' ऑर्गेनाइजेशन से हाथ मिलाया है। उन्होंने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर कर लोगों से उनके इस इनिशिएटिव में मदद करने की अपील की। संजना के मुताबिक, वे 'सेव द चिल्ड्रेन' के साथ मिलकर भारत के 57 जिलों के दूर-दराज इलाकों के बच्चों और परिवारों को काविड से जुड़ी सुविधाएं जैसे ऑक्सीजन, क्रिटिकल केयर, जरूरी दवाइयां, साइको-सोशल सपोर्ट और न्यूट्रीशन पैकेजेस उपलब्ध कराएंगी। उनका लक्ष्य ऐसे 10 लाख बच्चों और परिवारों तक पहुंचना है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) - दूर-दराज इलाकों के कोविड प्रभावित बच्चों की मदद करेंगी संजना सांघी