अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। मदर डेयरी ने किसानों से खरीद की कीमत बढ़ने के कारण अपने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 25 मई से लागू हो गई हैं। कंपनी सिर्फ पॉली पैक मिल्क की कीमतों में इजाफा किया है। हालांकि बल्क वेंडेड दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दूध को टोकन मिल्क के नाम से भी जाना जाता है। कुछ दिन पहले ही अमूल ने भी दूध की कीमतें दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाई थीं। मदर डेयरी ने कहा है कि कंपनी ने 25 मई से दिल्ली-एनसीआर में पॉली पैक दूध की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। एक लीटर के पॉली पैक वाले दूध की कीमत में एक रुपए और 500 मिली के पॉली पैक पर दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। प्रभावी रूप से उपभोक्ताओं के लिए प्रति पैक एक रुपए की बढ़ोतरी होगी। सीएमएमएफ ने कहा, ‘दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी दो साल के अंतराल के बाद की गई है।