मुंबई । वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली बिक्री सोमवार से शुरू हो रही है। इसमें 21 मई तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकेगा। यह पांच दिन तक चलेगी। ये बॉन्ड भारत सरकार की तरफ से आरबीआई जारी करता है। केंद्र सरकार मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के तहत गोल्ड बांड्स को 6 किस्तों में जारी करेगी। इसका पहला ट्रांच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 4777 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है। मतलब 10 ग्राम के लिए आपको 47,770 रुपए खर्च करने होंगे। ऑनलाइन तरीके से आवेदन और पेमेंट करने पर 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा। सॉवरने गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का है। 17 से 21 मई के बीच पहली सीरीज के लिए खरीद की जा सकेगी। इसके लिए बॉन्ड 25 मई को जारी किए जाएंगे। इसके बाद 24 मई से 28 मई तक दूसरी सीरीज के लिए सब्सक्रिप्शन खुलेगा, इस अवधि के लिए 1 जून को गोल्ड बॉन्ड इश्यू किए जाएंगे। फिर 31 मई से 4 जून तक तीसरी सीरीज आएगी, इसके लिए गोल्ड बॉन्ड 8 जून को जारी होंगे। 12 जुलाई से 16 जुलाई तक तौथी सीरीज का सब्सक्रिप्शन खुलेगा, इसके लिए बॉन्ड जारी होने की तारीख 20 जुलाई है। 9 अगस्त से 13 अगस्त तक पांचवीं सीरीज खुलेगी, जिसके लिए बॉन्ड 17 अगस्त को जारी होंगे। 30 अगस्त से 3 सितंबर तक छठी सीरीज खुली रहेगी, इसके लिए 7 सितंबर को गोल्ड बॉन्ड इश्यू होंगे।
इकॉनमी
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली बिक्री शुरू