YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पीसीबी में हस्तक्षेप नहीं करते इमरान : मनि

 पीसीबी में हस्तक्षेप नहीं करते इमरान : मनि

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष एहसान मनि ने उन खबरों को आधारहीन बताया है जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान क्रिकेट मामलों में हस्तक्षेप करते हैं। पाक ने इमरान की कप्तानी में ही 1992 में विश्व कप जीता था। मनि ने लाहौर में कहा, ‘‘वह कतई हस्तक्षेप नहीं करते। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह क्रिकेट व्यवस्था को राजनीति से मुक्त चाहते हैं और आंतरिक ढांचा संख्या के बजाय गुणवत्ता पर आधारित होना चाहिए।’ इमरान ने पीसीबी का संरक्षक होने की हैसियत से पिछले साल नजम सेठी के त्यागपत्र के बाद मनि को अध्यक्ष बनाया था। 

Related Posts