मुंबई । देश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में मैकडोनाल्ड्स रेस्तरां चलाने वाली वेस्टलाइफ डेवलपमेंट की चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपए के निवेश से इसी ब्रांड के तहत 30 दुकान और खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी की कुल बिक्री में करीब 50 प्रतिशत से अधिक योगदान डिलिवरी, पैक कराकर ले जाने जैसे माध्यमों का है। इन सबको देखते हुए वह चालू वित्त वर्ष में शुरूआती दो-तीन महीनों को छोड़कर वृद्धि को लेकर उत्साहित है। कंपनी ने कहा कि हमारी चालू वित्त वर्ष में 20 से 30 मैंकडोनाल्ड्स रेस्तरां खोलने की योजना है। इसके लिए हम 100 करोड़ रुपए निवेश करेंगे। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने मैकडोनाल्ड्स के पांच रेस्तरां खोले थे। कंपनी चालू वित्त वर्ष में वृद्धि को लेकर उत्साहित है। कारोबार अब बदल रहा है और लोग सुविधा को तरजीह दे रहे हैं। सभी डिजिटल माध्यमों के उपयोग के बाद, हमने इस दूसरी लहर में मजबूती के साथ प्रवेश किया है। इस बार पहली कोविड-19 महामारी से काफी अंतर है और अब ग्राहक बाहर का खाना ऑर्डर कर रहे हैं, जो पिछले साल नहीं हुआ था। वेस्टलाइफ डेवलपमेंट की परिचालन आय 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 357.58 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 336.65 करोड़ रुपए थी। फिलहाल वेस्टलाइफ डेवलपमेंट की इकाई हार्डकैसल रेस्टोरेंट्स 42 शहरों में 305 मैकडोनाल्ड्स रेस्तरां का परिचालन कर रही है।
इकॉनमी
मैकडोनाल्ड्स 30 नए रेस्तरां खोलेगी, 100 करोड़ करेगी निवेश