
करांची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम शुरु से विवादों में रही है। अब टीम के पूर्व शाहिद अफरीदी ने दावा किया है कि पाकिस्तान टीम में जारी आंतरिक राजनीति को देखते हुए साल 2009 में ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ना चाहते थे। उस समय शोएब मलिक को कप्तान बनाया गया था। अफरीदी ने हाल ही में उस समय को याद किया जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। अफरीदी ने कहा कि साल 2009 में शोएब को कप्तान नियुक्त किए जाने पर पाक टीम में जमकर राजनीति हो रही थी। पाक ने साल 2009 का टी20 विश्व कप जीता था पर अफरीदी अपने करियर को समय देना चाहते थे।
अफरीदी ने कहा, मैंने क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया था। अफरीदी ने कहा कि एक उमदराज व्यक्ति ने तब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा। उन्होंने कहा, आप अपने प्रदर्शन और सांसारिक मामलों के बारे में बहुत चिंतित हैं पर देखा जाये तो इसमें आपका कुछ भी अपना नहीं है। इसपर अमल करते हुए अफरीदी ने 2009 के बाद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखा और पाकिस्तान की कप्तानी की। उन्होंने जुलाई 2010 में टेस्ट से संन्यास की घोषणा की, लेकिन एकदिवसीय प्रारुप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने रहे। अफरीदी ने साल 2015 एकदिवसीय विश्व कप के बाद एकदिवसीय से भी संन्यास ले लिया और दो साल तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला।