नई दिल्ली । दुनिया के बड़े रईसों में शामिल और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लोक्रप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। उनके एक ट्वीट से एक बार फिर बिटकॉइन की कीमतों में भारी गिरावट आई है। मस्क ने अपने ट्टिवर पोस्ट में संकेत दिया है कि टेस्ला ने बिटकॉइन में अपनी होल्डिंग बेच दी है या बेच सकती है। बिटकॉइन की कीमत 3 महीने में पहली बार कुछ देर के लिए 45,000 डॉलर के नीचे चली गई। जनवरी में टेस्ला ने बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया था। लेकिन एक ट्विटर पोस्ट में मस्क ने कहा कि टेस्ला को बिटकॉइन में अपनी होल्डिंग बेच देना चाहिए। न्यूयॉर्क में यह शाम 5.51 बजे 45,270 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी जो इसके शुक्रवार के बंद भाव से 4,000 डॉलर कम है। इससे पहले मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी टेस्ला अपनी कारों के लिए बिटकॉइन स्वीकार नहीं करेगी। इसके बाद बुधवार को बिटकॉइन की कीमतों में 10,000 डॉलर की भारी गिरावट आई थी। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने डोजेक्वाइन का मजाक उड़ाया था जिससे इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में भारी गिरावट आई थी। इसके बाद मस्क ने ट्वीट किया कि वह डोजेक्वाइन की ट्रांजैक्शन एफिशियंसी बेहतर करने के लिए इसके डेवलपर्स से बात कर रहे हैं।
इकॉनमी
एलन मस्क के ट्वीट से बिटकॉइन में फिर भारी गिरावट