YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

ओलंपियन सुशील कुमार और पीए पर इनाम घोषित करेगी पुलिस

ओलंपियन सुशील कुमार और पीए पर इनाम घोषित करेगी पुलिस

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में अभी ओलंपियन सुशील कुमार व उसके पीए अजय पर ही इनाम घोषित करेगी। दिल्ली पुलिस सोमवार तक दोनों पर 50 हजार से एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर सकती है। दूसरी तरफ सुशील पहलवान की कई गैंगस्टरों से सांठगांठ सामने आई है। दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि गैंगस्टरों के गुर्गे छत्रसाल स्टेडियम में आते थे। दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने रविवार को भी सोनीपत, पानीपत, झज्जर व गुरुग्राम समेत कई जगहों पर दबिश दी, मगर सुशील के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
उत्तर-पश्चिमी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पहलवान सुशील कुमार व उसके पीए व ड्राइवर अजय पर ही इनाम घोषित किया जाएगा। हालांकि दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान समेत नौ लोगों के खिलाफ शनिवार को गैर-जमानती वारंट किया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अजय सुशील की गाड़ी चलाने के अलावा छत्रसाल स्टेडियम में एडहॉक पीटीआई भी है। जांच में सामने आया है कि पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में सुशील के अलावा अजय ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। पीड़ितों के बयानों में इन दोनों का नाम स्पष्ट तौर पर सामने आ चुका है। उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस ने इन दोनों पर इनाम घोषित करने के लिए फाइल पुलिस मुख्यालय भेज दी है। जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुशील कुमार की गैंगस्टर काला जठेड़ी व लारेंस विश्नोई से सांठगांठ सामने आई है। वह इन गैंगस्टर व उसके गुर्गों को शह देता था।
 

Related Posts