YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कांगड़ा में कोरोना से 7 दिन में 150 मौतें, 8 हजार से ज्यादा केस

 कांगड़ा में कोरोना से 7 दिन में 150 मौतें, 8 हजार से ज्यादा केस

धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना के रोजाना हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बीते चौबीस घंटे में कांगड़ा जिले में 25 कोरोना संक्रिमितों की मौत हो गई, जबकि 1241 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 36,159 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 23,947 मरीज स्वस्थ हुए और 686 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक्टिव केस 11,524 जिला कांगड़ा में हैं। कांगड़ा में प़ॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी के करीब है। 
विभाग के अुनसार, वीएमआई पालमपुर में दाखिल चकोल बैजनाथ की 56 वर्षीय महिला, सिटी अस्पताल मटौर में दाखिल टीपा मैक्लोडगंज की 83 वर्षीय महिला, बलेड़ धर्मशाला के 45 वर्षीय व्यक्ति, सिटी केयर अस्पताल कुठमां में दाखिल नटेहड़ के 75 वर्षीय व्यक्ति, जोनल अस्पताल में दाखिल शमीरपुर के 37 वर्षीय व्यक्ति, होम आइसोलेशन में गरला फतेहपुर के 80 वर्षीय व्यक्ति, टीएमसी में दाखिल नटेहड़ के 72 वर्षीय व्यक्ति और सियूं शाहपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति, होम आइसोलेशन में रह रही ज्वाली की 70 वर्षीय महिला, टीएमसी में उपचाराधीन बैदी की 69 वर्षीय महिला, टीएमसी में दाखिल धुंधली ऊना की 44 वर्षीय महिला, दुगोली की 54 वर्षीय महिला, सुलह पालमपुर की 48 वर्षीय महिला, जैंद की 40 वर्षीय महिला, खैरा की 60 वर्षीय महिला व जवाहर नगर धर्मशाला के 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। 
इसके अलावा जोनल अस्पताल धर्मशाला की एमरजेंसी में लाई गई नलसूहा देहरा की 55 वर्षीय महिला, होम आइसोलेशन में रह रही पदेर नगरोटा की 52 वर्षीय महिला, जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल टंग नरवाणा के 57 वर्षीय व्यक्ति, श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा में दाखिल लंज के 57 वर्षीय व्यक्ति, टांडा में दाखिल मिलिटरी अस्पताल योल में दाखिल मुहल के 72 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर अस्पताल की एमरजैंसी में लाए गए गरगां नूरपुर के 43 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ अस्पताल की एमरजैंसी में लाए गए बयाल पंचरुखी के 75 वर्षीय व्यक्ति, जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल दाड़ी की 83 वर्षीय महिला, लोहारड़ी के 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।
 

Related Posts