चंडीगढ़ । हरियाणा में अब चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर दिखना शुरु हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दरअसल, प्रदेश में 20 मई तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने का पूर्वानुमान है। 19 मई को भारी से बहुत भारी और 20 को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर के दक्षिण पूर्व में एक कम दबाब का क्षेत्र बनने से मौसम में बदलाव का अनुमान है। डिप्रेशन ने साइक्लोन का रूप धारण कर लिया, जिसका नाम म्यांमार ने ताउते रखा है। यह तूफान अगले दो दिनों में सीवियर साइक्लोन व बाद में तीव्र होकर अति सीवियर साइक्लोन में परिवर्तित होगा। ताउते चक्रवाती तूफान उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ता हुआ गुजरात के तटों के आसपास प्रभाव दिखा सकता है। इसकी उत्तर या उत्तर-पश्चिम में बढ़ने की प्रबल संभावना बनी हुई है। ऐसे में इस तूफान का प्रभाव हरियाणा में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कुछ स्थानों पर अंधड़, गरज-चमक के साथ 7 से 10 सेमी। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश में 18 मई को मौसम में बदलाव आएगा। इसका असर 21 मई को कम होने की संभावना है। मौसम में मंगलवार की रात से बदलाव शुरू होगा। बारिश से एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है और मौसम ठंडा हो जाएगा। वहीं, सोमवार को दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और गर्म हवाएं चलीं।
रीजनल नार्थ
हरियाणा में ‘ताउते’ तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, दो दिना रहेगा मौसम खराब