YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन ने बनाई रफ्तार ट्रेन, दौड़ेंगी 600 किमी प्रति घंटे की गति से

चीन ने बनाई रफ्तार ट्रेन, दौड़ेंगी 600 किमी प्रति घंटे की गति से

चीन अपने आधारभूत ढ़ांचे को विकसित करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। उसने अब 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मैग्नेटिक लेविटेशन (मैग्लेव) ट्रेन का प्रोटोटाइप लांच किया है। चुंबकीय क्षमता से चलने वाली इस ट्रेन का डिजाइन सरकारी कंपनी सीआरआरसी क्विंगदाओ सिफांग ने तैयार किया है। कंपनी ने गुरुवार को शानदोंग प्रांत के क्विंगदाओ शहर में इस ट्रेन का पहला मॉडल लांच किया। चीन की अगले दो साल के भीतर इस ट्रेन के परीक्षण शुरू करने की योजना है।
चीन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 2016 में 13वीं पंचवर्षीय योजना के तहत इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था। हाई स्पीड मैग्लेव ट्रेन को हवाई यात्रा के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। चीन में अभी सबसे तेज ट्रेन की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। बताया जा रहा है कि 600 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाली मैग्लेव ट्रेन औसत बुलेट ट्रेन की अपेक्षा कम आवाज करेगी। इसकी यात्री ढोने की क्षमता ज्यादा है, लेकिन इसके रखरखाव का खर्च कम होगा।

Related Posts