नई दिल्ली । दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमितों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार की ओर से घरों में रेमडेसिविर और स्टेरॉयड के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर रखना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली में सरकार की ओर से भी ऑक्सीमीटर फ्री में दिए जाते हैं, साथ ही लोगों को निजी रूप से भी ऑक्सीमीटर रखना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि बिना डॉक्टरी सलाह के रेमडेसिविर का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है। कई मामलों में यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। साथ ही मरीजों को स्टेरॉयड लेने से भी मना किया गया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि स्टेरॉयड लेने के लिए जब तक डॉक्टर सलाह न दें या डॉक्टर की निगरानी में इन्हें लेने की व्यवस्था न हो, तब तक कोई मरीज इन्हें न ले। ज्ञात हो कि दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 31197 है। ऐसे मरीजों की देखभाल के लिए दिल्ली सरकार की ओर से प्रतिदिन कॉल कर मरीजों को मेडिकल सहायता दी जाती है।
रीजनल नार्थ
होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर पर रोक