केंद्र की नई सरकार में एमएसएमई और स्टार्टअप पर फोकस करने के संकेतों के बीच छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में लिवाली के दम पर सप्ताह के आख्रिरी दिन बाजार भारी उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। पिछले सप्ताह पांच कारोबारी सत्रों में से चार कारोबारी दिन बाजार में तेजी रही लेकिन मंगलवार को कमजोरी के साथ बंद हुए। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 739.83 अंक की मजबूती के साथ 38,670.60 पर खुला और 1421.90 अंक की बढ़त के साथ 39,353 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 193 अंक की बढ़त के साथ 11,600.60 पर खुला और 421 अंक की मजबूती के साथ 11,828 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 103.98 अंकों की तेजी के साथ 39,456.65 पर खुला और 383 अंक की गिरावट के साथ 38970 पर बंद हुआ। निफ्टी 35 अंकों की तेजी के साथ 11,864 पर खुला और 120 अंक की कमजोरी के साथ 11,709 पर बंद हुआ।
बुधवार को सेंसेक्स 86 अंक की मजबूती के साथ 39000 पर खुला और 140 अंक की बढ़त के साथ 39,110 पर बंद हुआ। निफ्टी करीब 15.00 अंक की बढ़त के साथ 11725 पर खुला और 28.80 अंक की मजबूती के साथ 11,738 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 605 अंक की उछाल के साथ 39715 पर खुला और 140 अंकों की बढ़त के साथ 39110 पर बंद हुआ। निफ्टी 200 अंक की बढ़त के साथ 12000 पर खुला और निफ्टी 28.80 अंकों की बढ़त के साथ 11737 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 118 अंक की मजबूती के साथ 38930 पर खुला और 623 अंक की बढ़त के साथ 39,434.72 पर बंद हुआ। निफ्टी 28 अंक की बढ़त के साथ 11685 पर खुला और 187 अंक की मजबूती के साथ 11,844 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स में डेल्टा कॉरपोरेशन 13.85 फीसदी, हेग 12.40 फीसदी, ग्रेफाइट 12.35 फीसदी, स्ट्रेच लिमिटेड 12.29 फीसदी, इंडिया सीमेंट 12.03 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक 0.77 फीसदी, एचडीएफसी लिमिटेड 0.69 फीसदी, कोटक बैंक 0.48 फीसदी, बीपीसीएल 0.46 फीसदी और इंफोसिस में 0.39 फीसदी की तेजी रही। के साथ टॉप गेनर रहे। इसके विपरीत जस्ट डायल 6.65 फीसदी, जेट एयरवेज 5.21 फीसदी, ग्रूह फाइनेंस 4.97 फीसदी, हैरिटेज फूड्स 4.25 फीसदी और रिलायंस निप्पोन लाइफ एसेंट में 3.59 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में एशियन पेंट्स 0.42 फीसदी, मारुति 0.39 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.34 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 0.31 फीसदी और गेल में 0.28 फीसदी की गिरावट रही।
इकॉनमी
लिवाली के दम पर भारी उछाल के साथ् बंद हुए बाजार - सेंसेक्स 623 अंक की बढ़त के साथ 39,435 पर बंद - निफ्टी 187 अंक की मजबूती के साथ 11,844 पर बंद