अफगानिस्तान ने विश्वकप के अपने पहले ही अभ्यास मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर अपने बुलंद इरादे जाहिर कर दिये हैं। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के शतक से 47.5 ओवरों में 262 रन बनाये। बाबर ने 108 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शोएब मलिक ने 44 और इमाम-उल-हक ने 32 रनों की पारी खेली। वहीं नबी ने अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके बाद जीत के लिए 263 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने हसमातुल्लाह शाहिदी के अर्धशतक 74 रनों से 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। हसमातुल्लाह के अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 28 गेंदों में 48 रनों का अहम योगदान दिया।
उन्होंने मोहम्मद शाहजाद के साथ पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 80 रन जोड़े। शाहजाद 23 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। मोहम्मद नबी ने 41 गेंदों पर 4 रन बनाए। रहमत शाह ने 32 रन बनाये।
स्पोर्ट्स
विश्व कप अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने पाक को हराया