नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी रेडमी ने रेडमी नोट 10 प्रो को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। कंपनी ने फोन के दाम में भी कटौती की है। कंपनी के मुताबिक्, रेडमी नोट 10 प्रो देश में ओपन सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यानी अगर आप अभी तक फ्लैश सेल में इस पॉप्युलर हैंडसेट को नहीं खरीद पाए हैं तो अब बढ़िया मौका है। इसके अलावा रेडमी नोट 10 प्रो के दाम में 2 हजार रुपये की कटौती की गई है।रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन देश में ओपन सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
कंपनी ने तीनों वेरियंट के दाम में 2 हजार रुपये की कटौती की है। स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 15,999 रुपये, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 18,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि चीनी कंपनी ने हाल ही में रेडमी नोट 10एस को भी इसी दाम के आसपास लॉन्च किया जाएगा। रेडमी नोट 10 प्रो में 6.67 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कैमरा कटआउट डिजाइन दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर है। फोन में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में किनारे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस से लैस है। रियर पर एलईडी फ्लैश भी मिलता है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड एमआईयूआई 12 दिया गया है। बता दें कि रेडमी नोट 10 सीरीज को देश में इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस सीरीज में तीन नए बजट फोन्स भी शामिल किए हैं। लॉन्च के समय यह हैंडसेट फ्लैश सेल के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध था।
इकॉनमी
रेडमी नोट 10 प्रो अब ओपन सेल में उपलब्ध -कीमत में दो हजार रुपए की गिरावट