कोविड-19 से उबर चुके मिलिंद सोमण की मानें तो वे चाहकर भी दूसरे कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है कि वे मुंबई के एक होस्पिटल में प्लाज्मा डोनेट करने गए थे। लेकिन उन्हें यह कहकर रोक दिया गया कि उनके शरीर में अभी पर्याप्त एंटीबॉडी नहीं बनी है। उन्होंने लिखा है, "लो एंटीबॉडी काउंट का मतलब यह है कि मेरे अंदर हल्के लक्षण हैं, जो मेरे लिए दूसरे संक्रमण से लड़ने के लिए पर्याप्त है। लेकिन इतनी नहीं है कि मैं डोनेट कर सकूं। मुझे कुछ निराशा हुई।" मिलिंद पिछले महीने कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने आइसोलेशन में अपनी रिकवरी के लिए काढ़े और पत्नी अंकिता कंवर को क्रेडिट दिया था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंगसंसार) कोविड मरीजों को प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पाए मिलिंद सोमण