जिन्होंने आमिर खान और माधुरी दीक्षित की 1990 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म दिल को देखा होगा उन्हें यह जानकार जरुर ही खुशी होगी कि इसका सीक्वल बनाए जाने की बातें की जा रही हैं। फिल्म निर्देशक इंद्र कुमार के हवाले से कहा जा रहा है कि बहुत जल्द फिल्म दिल का सीक्वल बनाया जाने वाला है। खास बात यह है कि इस फिल्म के सीक्वल का नाम भी दिल ही होगा। दरअसल निर्देशक इंद्र ने फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन के समय यह बात कही, जिससे फैंस में खासा उत्साह है। बकौल इंद्र कुमार लंबे समय से इस फिल्म के सीक्वल बनाए जाने तैयारी चल रही थी, लेकिन हमें तो एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार था और वो अब फाइनल हो चुकी है। जल्द ही फिल्म के बारे में आधिकारिक जानकारी भी रिलीज की जाएगी। दरअसल फिल्म दिल के सीक्वल की घोषणा होने के साथ ही सवाल उठने शुरु हो गए कि आखिर स्टार कास्ट क्या होगी। यहां आपको बतला दें कि 1990 में जब फिल्म दिल बड़े पर्दे पर आई थी तो धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और आमिर खान की रोमांटिक जोड़ी देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। फिल्म के गाने सबसे ज्यादा हिट हुए थे। बहरहाल करीब 29 साल बाद जब दोबारा फिल्म दिल का दिल धड़केगा तो देखना होगा कि उसे सुनने दर्शके सिनेमा घरों का रुख करते हैं या नहीं।
एंटरटेनमेंट
'दिल' को 29 साल बाद फिर धड़काने की कवायद