YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्व कप शुरु होने से पहले ही इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन हुए चोटिल

विश्व कप शुरु होने से पहले ही इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन हुए चोटिल

विश्व कप शुरु होने से पहले ही मेजबान इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। कप्तान मोर्गन को क्षेत्ररक्षण करते समय बायें हाथ की उंगली में चोट लगी है। उन्हें एक्स रे के लिए अस्पताल भेजा गया। स्लिप में कैच का अभ्यास करने के दौरान ही मोर्गन को उंगली में यह चोट लगी। इंग्लिश टीम के अनुसार मोर्गन का एक्स-रे केवल एहतियातन किया गया है और वह ठीक हैं। 
पहली बार खिताब जीतने के इरादे से उतर रही इंग्लैंड की टीम के लिए हालांकि मोर्गन का चोटिल होना बड़ा झटका हो सकता है। मोर्गन यदि अब खेल नहीं पाते तो उनकी जगह जो डेन्ली को शामिल किया जा सकता है जिन्हें गत सप्ताह इंग्लैंड की घोषित 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गयी थी।
इंग्लैंड टीम विश्वकप में दुनिया की बतौर नंबर एक एकदिवसीय टीम के तौर पर उतर रही है और अपनी जमीन पर प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। ऐसे में कप्तान अगर नहीं खेल पाते तो उसकी विश्वकप जीतने की संभावनाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इंग्लैंड की टीम 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

Related Posts