YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में बच्चों को तीसरी लहर से बचाने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा

 दिल्ली में बच्चों को तीसरी लहर से बचाने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा

नई दिल्ली । दिल्ली में  बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने और उन पर पड़ने वाले प्रभावों को कम करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में तय किया गया कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं का पहले से ही प्रबंध करना होगा, इसके लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनाई जाएगी।
इस बैठक में अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि तीसरी लहर के दौरान 40 हज़ार बेड्स की जरूरत पड़ सकती है जिसमें 10 हजार आईसीयू बेड होने चाहिए। यह भी फैसला लिया गया है कि बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे जाएंगे ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने में समस्या न आए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि बहुत से अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिनको समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ऑक्सीजन के स्टोरेज को लेकर भी व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर भगदड़ की स्थिति पैदा नहीं हो।
 

Related Posts