YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्टफोन कंपनियों ने बंद किया उत्पादन 

इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्टफोन कंपनियों ने बंद किया उत्पादन 

नई दिल्ली । देश की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्टफोन कंपनियों ने घरेलू बाजार के लिए उत्पादन बंद कर दिया है। देश में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर चल रही है और इसे प्रकोप को रोकने के लिए कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाया गया है। साथ ही गैर-जरूरी सामान की ऑनलाइन बिक्री पर भी पाबंदी लगाई गई है। इससे देश में इलेक्ट्रॉनिक सामान और स्मार्टफोन की बिक्री लगभग ठप हो गई है। कई कंपनियों के प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में हैं। एलजी, पैनासोनिक, कैरियर मीडिया, वीवो, ओप्पो, हायर और गोदरेज अप्लायंसेज जैसी कई कंपनियों ने अपने सभी प्लांट बंद कर दिए हैं या उत्पादन में भारी कमी की है। एपल और सैमसंग जैसी कंपनियां केवल वै‎श्विक बाजार के लिए उत्पादन कर रही हैं। ये कंपनियां केवल 25 से 40 फीसदी क्षमता के साथ काम कर रही हैं। सैमसंग के प्लांट्स हफ्ते में तीन दिन बंद हैं। बाकी दिनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ बहुत कम उत्पादन हो रहा है। एलजी भी केवल निर्यात के लिए ही उत्पादन कर रही है। गोदरेज अप्लायंसेज ने कहा कि लोकल लॉकडाउन और पाबंदियों के कारण अभी केवल 15 फीसदी बाजार ही खुले हुए हैं लेकिन सीमित स्टोर टाइमिंग को देखते हुए केवल 5 से 6 फीसदी बिक्री हो रही है। लगभग सभी ब्रांड्स ने अपने प्लांट्स मेनटेनेंस के लिए बंद किए हैं।
 

Related Posts