YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 छेत्री की राष्ट्रीय टीम में वापसी 

 छेत्री की राष्ट्रीय टीम में वापसी 

नई दिल्ली । भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। छेत्री ने अपनी वापसी पर राहत महसूस करते हुए कहा कि यह उनके लिए घर वापसी की तरह है। । छेत्री फीफा अब एक बार फिर विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 के क्वालीफायर्स के मैचों में खेलने के लिये तैयार हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार छेत्री ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में वापसी करके राहत महसूस हो रही है। आखिरकार घर वहीं है जहां दिल है। इससे पहले छेत्री कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण यूएई और ओमान के खिलाफ 25 और 29 मार्च को खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में नहीं खेल पाए थे पर अब वह दोहा में क्वालीफायर्स के बाकी बचे तीन मैचों में खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी तौर पर मैं दोहा में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि पिछली बार जब मैं दोहा गया तो बीमार होने के कारण कतर के खिलाफ नहीं खेल पाया था।
 

Related Posts