अभिनेता अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के पावर कपल में गिने जाते हैं। इस स्टार जोड़ी के दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटा युग हैं। काजोल और अजय अक्सर ही अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। पिछली रात काजोल को उनकी बेटी न्यासा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान काजोल एक प्रोटेक्टिव मदर की तरह अपनी बेटी न्यासा का हाथ थामे दिखाई दीं। एयरपोर्ट पर मां-बेटी की जोड़ी ब्लैक आउटफिट में थी। काजोल ने ब्लैक लॉन्ग स्लीव टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई थी और ब्राउन कोल्हापुरी चप्पल, व्हाइट बैग और ग्लासेस में वह बेहद सुंदर दिखाई दे रही थीं। वहीं, दूसरी ओर काजोल की बेटी न्यासा भी ब्लैक ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट्स और व्हाइट शूज में दिखाई दीं। न्यासा भी अपनी इस लुक में काफी स्टनिंग लग रही थीं। उल्लेखनीय है कि काजोल जल्द तानाजी फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान भी लीड रोल में होंगे। इस फिल्म को ओम राउत निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म मराठी मिलिटरी लीडर के जीवन पर आधारित है। काजोल की यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को प्रदर्शित की जाएगी।
एंटरटेनमेंट
काजोल और न्यासा की बांडिंग