YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

तीन घंटे के चार्ज में 70 ‎किमी दौड़ती है ई-बाइक स्के‎लिंग प्रो 

तीन घंटे के चार्ज में 70 ‎किमी दौड़ती है ई-बाइक स्के‎लिंग प्रो 

नई दिल्ली । गोजीरो मो‎बिथ‎लिटी ने अपनी नई ई-बाइक स्के‎लिंग प्रो पेश की है। गोजीरो ब्रिटेन की प्रमुख ई-बाइक कंपनी है। कंपनी ने अपनी स्के‎लिंग प्रो को ब्रिटेन और भारत की बेहतरीन क्राफ्टमैनशिप के संयोजन से तैयार किया है। कंपनी की ये ई-बाइक स्टील फ्रेम की बनी है, जिसमें एडवांस फ्रंट सस्पेंशन और एलॉय स्टेम हैंडल है।  कंपनी ने इस ई-बाइक में 26x2.35 इंच के बड़े टायर दिए हैं जो सड़क पर बेहतरीन पकड़ रखते हैं। इसके अलावा इस बाइक में 7-स्पीड वाला गियर सिस्टम और आगे-पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक का होना इसे ऑफ-रोड पर अच्छा कंट्रोल देते हैं। इसमें कंपनी की ओर से ड्राइव कंट्रोल वर्जन 4.0 एलसीडी डिस्प्ले के साथ-साथ गाडड-मी-होम वाला लाइटिंग सिस्टम दिया गया है जो इसे शहरों की सड़कों पर रात में चलने के लिए सुरक्षित बनाता है। इसमें कंपनी की ओर से 400 वीएच का लीथियम बैटरी पैक दिया जा रहा है, जो मात्र 3 घंटे में 0-95 फीसदी चार्ज हो जाती है। ये अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर तक जाती है. कंपनी ने इस ई-बाइक को 39,999 रुपए में पेश किया है। इसे ग्राहक ऑनलाइन या चुनिंदा आउटलेट से ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
 

Related Posts