YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

हिमाचल में कोरोना वायरस से 3 साल के बच्चे सहित 69 की मौत, मामले हुए कम

हिमाचल में कोरोना वायरस से 3 साल के बच्चे सहित 69 की मौत, मामले हुए कम

शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है। मगर, मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 69 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में बताया गया कि कांगड़ा जिले में 16, शिमला आठ, सोलन सात, हमीरपुर सात, ऊना छह, मंडी छह, सिरमौर चार, कुल्लू तीन, बिलासपुर, चंबा और लाहौल-स्पीति में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। वहीं, सिरमौर में तीन साल के मासूम की भी कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 2516 संक्रमितों की मौत हुई है।
विभाग ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 3396 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बिलासपुर जिले में 34 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 887, मंडी 389, शिमला 442, सोलन 354, चंबा 176, बिलासपुर 229, हमीरपुर 298, सिरमौर 253, ऊना 187, कुल्लू 109, किन्नौर 48 और लाहौल-स्पीति में 24 नए मामले आए हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 170074 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 132406 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब 35124 सक्रिय मामले हो गए हैं। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2605, चंबा 2255, हमीरपुर 2604, कांगड़ा 11178, किन्नौर 424, कुल्लू 995, लाहौल-स्पीति 232, मंडी 3130, शिमला 3220, सिरमौर 2719, सोलन 3178 और ऊना जिले में 2584 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 3090 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 14858 लोगों के सैंपल लिए गए। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 20 मई को 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश भर में 218 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं, जहां 21820 लोगों को वैक्सीन लगेगी। प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों को 17 मई को टीका लगा था, अब 20 मई को टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीनेशन की अगली तिथि 24 मई को है।
 

Related Posts