YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के साथ आएगी टाटा टियागो,4.4 लाख होगी कीमत

नए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के साथ आएगी टाटा टियागो,4.4 लाख होगी कीमत

टाटा मोटर्स ने अपनी टॉप सेलिंग हैचबैक टियागो में अपडेट की घोषणा की है। अपडेट के तहत टियागो के सभी वेरियंट में कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर जोड़े जा रहे है। 2019 टाटा टियागो हैचबैक अब ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर के साथ आएगी। इसके अलावा, कंपनी ओवर-स्पीड अलर्ट और ड्राइवर, पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर एड करने का प्रोविजन भी ऑफर कर रही है। इन अपडेटेड फीचर्स के जुड़ने के बाद 2019 टाटा टियागो की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.40 लाख होगी।  
टाटा टियागो में आएंगे ये नए फीचर 
इन फीचर के अलावा ऑप्शनल सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट में स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, फॉलो-मी-होम लैम्प्स, रियर सेंसर्स और डिस्प्ले के साथ पार्क असिस्ट, डे एंड नाइट आईआरवीएम , फ्रंट फॉग लैम्प, रियर डीफॉगर, वॉशर के साथ रियर स्मार्ट वाइपर शामिल हैं।

Related Posts