YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में 18 से 44 उम्र वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन खत्म 

दिल्ली में 18 से 44 उम्र वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन खत्म 


नई दिल्ली ।  राष्ट्रीय राजधानी में मांग की तुलना में वैक्सीन की आपूर्ति बेहद कम है। आलम यह है कि एक दिन बाद 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन नहीं रहेगी और इनका वैक्सीनेशन बंद करना पड़ेगा।
वैक्सीन की कमी के चलते कल दिल्ली में 150 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। 18-44 उम्र वालों को कल लगातार नौंवें दिन को-वैक्सीन नहीं लग पाएगी। वहीं, कोविशील्ड का एक दिन से भी कम का स्टॉक बचा है।18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ 68,590 शेष है। जिसमें से को-वैक्सीन 3010 और कोविशील्ड 65580 बची है। हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 2 दिन की को-वैक्सीन और 9 दिन की कोविशील्ड बची है। हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन का स्टॉक 2,44,590 है। जिसमें को-वैक्सीन 62,130 और कोविशील्ड 1,82,460 है। दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 48,69,640 पर पहुंच गया है। अभी 474 जगह के 623 सेंटर्स पर 45+ को वैक्सीन लगाई जा रही। 18+ के लिए 99 जगहों के 368 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन जारी है।
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बताया कि 18+ के वैक्सीनेशन वाली 150 से ज्यादा साइट्स कल बंद हो जाएंगीं। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए यह चिंता की बात है। 

Related Posts