YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नई स्ट्रीट फाइटर वी 4 की भारत में डिलीवरी शुरु -कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी

नई स्ट्रीट फाइटर वी 4 की भारत में डिलीवरी शुरु -कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी

नई दिल्ली । भारत में 2021 डुकाती स्ट्रीट फाइटर वी  4 की डिलीवरी प्रारंभ हो चुकी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें वी4, वी4 एस और वी4 एस डार्क स्टील्थ शामिल हैं। कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। 
कंपनी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी डुकाती स्ट्रीट फाइटर वी 4 को लॉन्च किया है। यह डुकाती पानीगल वी4 का नेकेड वर्जन है। 2021 डुकाती स्ट्रीट फाइटर वी4 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस 6 कम्प्लायंट वाला 1,103 सीसी का वी4 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 13,000 आरपीएम पर 205 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 9,500 आरपीएम पर 122 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को अक्रापोवीक परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट चुनने का भी विकल्प मिलता है, जो बाइक के वजन को 6 किलोग्राम घटा देता है। दूसरे फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6- एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट के साथ कॉर्नेरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, बाई-डाइरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, पावर लॉन्च, इंजन ब्रेक कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
डुकाती स्ट्रीट फाइटर वी 4 में ग्राहकों को 5-इंच की फुल टीएफटी हाई रिजोल्यूशन कलर स्क्रीन मिलती है। वहीं, यह बाइक की परफॉर्मेंस को बढ़ा कर 218 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर अनुभव के लिए इसमें रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट जैसे तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
 

Related Posts