YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पेयजल की समस्या जूझ रहा आधा शहर कोलार में तीन दिनों तक पानी सप्लाई होगी प्रभावित

पेयजल की समस्या जूझ रहा आधा शहर कोलार में तीन दिनों तक पानी सप्लाई होगी प्रभावित

पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण आधा शहर शनिवार को पानी के लिए तरसा। शुक्रवार को अरेरा फिल्टर प्लांट की लाइन में लीकेज होने से समस्या बढ़ गई तो नर्मदा प्रोजेक्ट में अहमदपुर पंप हाउस में आए फॉल्ट से पानी सप्लाई प्रभावित रही। शहर के अन्य क्षेत्रों से ज्यादा कोलार में जल संकट की समस्या गंभीर होती जा रही है। कई क्षेत्रों में बीते चार दिनों से पानी सप्लाई नहीं हुआ। केरवा से कच्चा पानी लेने के लिए नगर निगम इंटेकवेल के चैनल का गहरीकरण करने जा रहा है। इस कारण प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पाएगा। ऐसे आगामी तीन दिनों तक करीब सात हजार परिवारों को पानी नहीं मिल पाएगा। केरवा डेम से कोलार के 80 और 82 वार्ड में पानी सप्लाई किया जाता है। अब केरवा डेम का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। निगम अधिकारियों ने बताया कि डेम से पानी खींचना में भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा बीते चार-पांच दिन से कोलार में पानी की किल्लत से लोग परेशान हुए। बंजारी क्षेत्र में अब एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जा रहा है। साथ ही सांई हिल्स में बीते चार दिनों से पानी सप्लाई नहीं की जा रही है। 
    कल को कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी पानी लीकेज से परेशान रहे। कलेक्ट्रेट भवन के पीछे नाले के ऊपर बनाई गई दीवार अचानक टूट गई। दीवार के टूटने से नाले में बह रहा पानी कार्यालय में भरने लगा। साथ ही बड़ा तालाब की पाइपलाइन भी फूट गई। लिहाजा यहां तेजी से पानी भरने लगा। जब सुबह कलेक्टर कार्यालय खुला तो निगम को मामले की जानकारी दी गई। करीब दो घंटे के अंदर लीकेज सुधार लिया गया।केरवा प्रोजेक्ट इंचार्ज अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि ट्यूबवेल और टैंकरों से प्रभावित क्षेत्रों में जलप्रदाय किया जाएगा। शुक्रवार को नर्मदा प्रोजेक्ट के अमहदपुर पंप हाउस फॉल्ट के कारण तीन घंटे बंद रहा। लिहाजा अरेरा हिल्स, गोविंदपुरा, करोंद समेत कई दर्जनों इलाकों की टंकियां खाली रही। इसमें अवधपुरी, पिपलानी, इंद्रपुरी, सोनागिरी, होशंगाबाद रोड, बाग मुगालिया, करोंद, मंगलवारा, इतवारा, चौक में शनिवार को नर्मदा का पानी घरों तक नहीं पहुंचा। रविवार को भी पानी सप्लाई में दिक्कत हो सकती है। शहर के वीआईपी क्षेत्रों में शामिल शिवाजी नगर, तुलसी नगर और चार इंमली के कुछ क्षेत्रों में कम दबाव से पानी सप्लाई हुआ। इसके पीछे कारण बड़ा तालाब से अरेरा हिल्स फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचाने वाली पाइप लाइन में लीकेज है। 

Related Posts