YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 शाओमी और ओप्पो ने की अपनी डिवाइसेज की वारंटी एक्सटेंड  - ग्राहकों के ‎लिए कंपनी ने 2 महीने के लिए बढ़ाई वारंटी

 शाओमी और ओप्पो ने की अपनी डिवाइसेज की वारंटी एक्सटेंड  - ग्राहकों के ‎लिए कंपनी ने 2 महीने के लिए बढ़ाई वारंटी

नई दिल्ली । चीनी कंपनी ओप्पो और शाओमी  ने अपनी डिवाइसेज पर वारंटी एक्सटेंड करने का ऐलान कर दिया। इस ऑफर के तहत अब अगर यूजर्स के डिवाइस की वारंटी लॉकडाउन के पीरियड में खत्म होती है तो वह दो और महीने के लिए बढ़ जाएगी। इससे पहले पोको और वीवो ने भी अपनी डिवाइसेज के लिए वारंटी एक्सटेंशन का ऐलान किया था। 
ओप्पो ने कहा कि कंपनी 30 जून, 2021 तक अपने सभी प्रॉडक्ट्स की 'रिपेयर वारंटी' एक्सटेंड कर रही है। जबकि शाओमी ने बताया कि मई-जून में इस साल एक्सपायर हो रही वारंटी अब दो महीने के लिए एक्सटेंड होगी। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल भी महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट्स की वारंटी एक्सटेंड की थी। ट्वीट के मुताबिक, जिन शाओमी डिवाइसेज की वारंटी मई या जून में खत्म हो रही है, उन्हें दो महीने की अतिरिक्त वारंटी मिलेगी। ऐसा होने से ग्राहक अगस्त तक वारंटी नियमों के तहत अपनी डिवाइस की सर्विस करा पाएंगे। खास बात है कि इसके लिए उन्हें घर से बाहर जाने या स्टोर विजिट करने की जरूरत नहीं होगी। शाओमी यूजर्स वेबसाइट पर जाकर आफ्टर सेल्स सपॉर्ट के लिए अपॉइन्टमेंट बुक कर सकते हैं। शाओमी के डिवाइसेज की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन्स के अलावा, ईयरफोन्स, स्पीकर्स, एक्सेसरीज भी शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि पिछले हफ्ते पोको और वीवो ने अपनी डिवाइसेज की वारंटी बढ़ाने का ऐलान किया था। पेरेंट कंपनी शाओमी की तरह ही पोको ने भी अपने स्मार्टफोन्स की वारंटी दो महीने के लिए बढ़ाई है। 
वहीं वीवो ने 30 दिनों की एक्सटेंडेड वारंटी अपने ग्राहकों को ऑफर की है। इसके अलावा, वीवो का यह ऑफर उन्हीं ग्राहकों के लिए है जो उन एरिया में रह रहे हैं जहां लॉकडाउन लगा है। वीवो ने अपने यूजर्स के लिए हैंडसेट को पिक और ड्रॉप करने की सुविधा भी फ्री देने का ऐलान किया है। बता दें ‎कि देश में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर और लॉकडाउन के चलते स्मार्टफोन कंपनियां अपनी डिवाइसेज की वारंटी एक्सटेंड कर रही हैं। इसी क्रम में चाइनीज कंपनी ने भी अपनी डिवाइसेज की वारंटी एक्सटेंड की है। 
 

Related Posts