श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन अभी भी भारत के सबसे बेहतर स्पिनर हैं। मुरलीधरन ने कहा कि किसी भी गेंदबाज की क्षमताएं उसने कितने विकेट लिए हैं यह देखकर तय होती हैं, ऐसे में अश्विन अन्य गेंदबाजों से बेहतर नजर आते हैं। उन्होंने माना कि युवा कुलदीप यादव आजकल बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं हालांकि मेरे लिए यह कहना सही नहीं होगा कि अश्विन और कुलदीप में से भारत का नंबर एक स्पिनर कौन है। वहीं जब विश्व क्रिकेट में ऑफ स्पिनरों की बात आती तो मुझे लगता है कि अश्विन अभी भी सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं पर अगर विकेट देखें तो अश्विन ज्यादा बेहतर है। लॉयन घरेलू मैदानों पर ज्यादा विकेट लेता है पर अश्विन ने हर जगह विकेट लिए हैं।