YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऑलराउंडर विजय शंकर को चोट लगने से टीम इंडिया को झटका

ऑलराउंडर विजय शंकर को चोट लगने से टीम इंडिया को झटका

विश्व कप में अभ्यास मैच से पहले ही भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को चोट लगने से टीम को झटका लगा है। विजय शंकर को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी जिसके कारण वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए। विजय बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान तेज गेंदबाज खलील अहमद की बाउंसर उनके हाथ में लग गयी। 
बीसीसीआई ने हालांकि शंकर की स्थिति पर अभी तक कोई औपचारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है।  भारतीय टीम को उम्मीद है कि शंकर की चोट से उबर जाएंगे। शंकर को नंबर-4 के लिए अंबाती रायडू की जगह शामिल किया गया है। उनके चोटिल होने पर टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर खेलने वाले खिलाड़ी के नाम को लेकर फिर से विचार करना पड़ेगा।अगर विजय तय समय तक ठीक हो जाते हैं तो ठीक है, पर अगर ठीक नहीं हुए तो किसी दूसरे खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है। ऐसे में लोकेश राहुल ही एकमात्र विकल्प नजर आते हैं। 

Related Posts