
नई दिल्ली । भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान में कोई मुकाबला नहीं खेला है। यानी 13 साल से टीम पाकिस्तान नहीं गई है। टीम 1932 से इंटरनेशनल मुकाबला खेल रही है, लेकिन पाक में टीम ने सिर्फ 57 मुकाबले खेले हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब होने की वजह से द्विपक्षीय सीरीज के मुकाबले कम होते हैं। वहीं पीसीबी का कहना है कि भविष्य दौरान कार्यक्रम के तहत भारतीय टीम को अगले साल उसके यहां का दौरा करना पड़ेगा। अगर भारतीय टीम ऐसा नहीं करती तो यह नियमों का उल्लंघन होगा। उसका कहना है कि साथ खेलने से दोनो देशों के क्रिकेट को लाभ होने के साथ ही आपसी संबंध भी बेहतर होंगे। दोनो टीमें एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट के ही मुकाबलों में खेलती रही हैं। भारत का एशिया कप में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप अपने नाम किया है। आखिरी बार साल 2018 में भारत ने ही एशिया कप जीता था। तब भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को शिकस्त दी थी।