YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 24 मई को दिल्ली से लॉकडाउन हटेगा या प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील

 24 मई को दिल्ली से लॉकडाउन हटेगा या प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद क्या अब दिल्ली से लॉकडाउन हटेगा या प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। इस पर शनिवार या रविवार को फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वह उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ चर्चा के बाद ही इस पर कोई निर्णय लेंगे। केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वह लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील की संभावना सहित राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ चर्चा करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में महामारी के मामलों में काफी कमी आई है और अब संक्रमण दर 5.5 प्रतिशत है। दिल्ली में लॉकडाउन में ढील दिए जाने संबंधी सवाल पर केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि मैं सप्ताह के अंत में उपराज्यपाल से बात करूंगा। जो भी चर्चा और निर्णय होगा, मैं आपको अवगत कराऊंगा। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर रही है कि दूसरी लहर के दौरान लोगों को जिन समस्याओं और कमियों का सामना करना पड़ा, वे तीसरी लहर आने पर दोहराई न जाएं। अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है जो तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार किए जाने वाले ऑक्सीजन और आईसीयू बेड जैसी तैयारियों पर व्यापक दिशानिर्देश तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी अगले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट दे सकती है, जिसके बाद युद्धस्तर पर तैयारी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने डॉक्टरों की भी एक कमेटी बनाई है, जो यह बताएगी कि तीसरी लहर के दौरान बच्चों को होने वाले खतरे को देखते हुए किस तरह की तैयारी की जरूरत होगी। गौरतलब है कि कोरोना की बेकाबू लहर की रफ्तार को थामने के लिए इस साल दिल्ली में पहली बार गत 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे हालात देखते हुए समय-समय पर 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान केवल आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं ही खुली रहेंगी। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3231 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 233 और मरीजों की जान चली गई। राजधानी में पॉजिटिविटी दर 5.50 फीसदी रह गई है, जबकि मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है। नए मामलों के साथ ही दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 40,214 हो गई है, जबकि उक्त अवधि में 7,831 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
 

Related Posts