YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

बागवानों को दी हिदायतें

बागवानों को दी हिदायतें

धर्मशाला,    । उप निदेशक, उद्यान विभाग, कमलशील नेगी ने बागवानों को सलाह देते हुए कहा कि तूफान के कारण जहां पेड़ से टहनियां व डालियां टूट गई हैं व पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हैं, तो पहले उनको आरी से काट कर अलग कर दें व कटी हई जगह पर बोर्डो पेस्ट लगा दें ताकि भविष्य में किसी बीमारी व कीट के प्रकोप से पेड़ों को बचाया जा सके और फलदार पौधा स्वस्थ रहे। इसके अतिरिक्त जहां फलदार पौधे तूफान के कारण टेढ़े व झुक गए हैं तो उनको बांस या किसी सहारे से सीधा कर दें और जहां किसी टूटी टहनी य डाली को जोड़ने की सम्भावना हो तो, वहां रस्सी या तार की सहायता से टाट (बोरी) लेकर पेड़ से बांध दें। नीचे गिरे हुए फलों को इकट्ठा कर लें व फलों की छंटाई करके क्षतिग्रस्त फलों को किसी गड्डे में दबा दें और शेष स्वस्थ फलों को उपयोग में ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि गत रात को आए तूफान के कारण बागवानों का काफी नुक्सान हुआ है जिसका अभी विभाग द्वारा आकलन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के कई क्षेत्रों से प्राप्त सूचना से अवगत हुआ है कि कई जगह फलदार पौधे पूर्ण रूप से जड़ से उखड़ गए हैं, टहनियों, शाखाओं को भी काफी नुक्सान हुआ है और फल भी झड़ गए हैं। 
 

Related Posts