व्यूरशिप का रिकॉर्ड तोड़ने वाले फेमस टीवी शो गेम्स ऑफ थ्रोंस में संसा का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर की खूबसूरती की चर्चा हर कोई करता है। बता दें कि एक्टर्स सोफी टर्नर प्रियंका चोपड़ा ने की जेठानी भी है। वहीं अपने पसंदीदा किरदारों के बारे में बताते हुए सोफे ने कहा कि उन्हें महिलाओं को सशक्त बनाने वाले किरदार निभाना काफी पसंद है।
हाल ही में समाप्त हुए गेम ऑफ थ्रोंस में संसा की भूमिका के चलते सोफी बेहद लोकप्रिय है। इसके बाद अब वह एक्स मैन डार्क फिनिक्स में जीन ग्रे के रूप में वापसी करने वाली है। एक बयान में उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि वह फीमेल कैरक्टर्स के प्रति ज्यादा आकर्षित है। उन्होंने कहा कि उन्हें पर्दे पर महिलाओं को सशक्त बनाने वाले किरदार निभाना अच्छा लगता है और इन्हीं सारी चीजों की तलाश उन्हें अभी अपनी स्क्रिप्ट में रहती हैं। बता दे कि एक्स मेन डार्क फिनिक्स को एक्स मैन फ्रेंचाइजी के तहत बनाई गई सभी फिल्मों का समापन बताया जा रहा है। 5 जून को फॉक्स स्टार इंडिया देश में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में एक्स मैन डार्क फिनिक्स को रिलीज करेगी।
एंटरटेनमेंट
प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर ने बताया किस तरह के किरदार है पसंद