YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

क्रिप्टोकरेंसी: नहीं कर सकेंगे बैंक खाते से पेमेंट ट्रांसफर -वाइजर एक्स  ने कहा-पेटीएम बैंक एकाउंट ऑपरेशनल नहीं होगा

क्रिप्टोकरेंसी: नहीं कर सकेंगे बैंक खाते से पेमेंट ट्रांसफर -वाइजर एक्स  ने कहा-पेटीएम बैंक एकाउंट ऑपरेशनल नहीं होगा

नई दिल्ली। अगर आप बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने के लिए क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप वाइजर एक्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए अब बैंक ट्रांसफर से पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। वाइजर एक्स  ने कहा है कि पेटीएम बैंक एकाउंट अब ऑपरेशनल नहीं होगा। यानी बैंक एकाउंट से एनईएफटी या आईएमपीएस का इस्तेमाल कर पेमेंट ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी।
  यूजर्स को बैंक ट्रांसफर की सुविधा तब तक नहीं मिल सकेगी जब तक वाइजर एक्स बैंक ट्रांसफर और डिपॉजिट ऑप्शंस के लिए एक नया बैंकिंग पार्टनर नहीं खोज लेता। वाइजर एक्स पर ट्रेडिंग के लिए अब केवल वाइजर एक्स पी2पी का इस्तेमाल किया जा सकेगा जिससे आपको अन्य सेलर्स या बायर्स के साथ ट्रेडिंग करने की सुविधा मिलती है। देश में बैंकिंग इंस्टीट्यूशंस क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के साथ बिजनेस करने से बचते हैं। यूपीआई पेमेंट्स सिस्टम चलाने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने देश में क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शंस पर बैन लगाने से मना किया है। इसके बजाय उसने बैंकों से इन ट्रांजैक्शंस को लेकर अपनी गाइडलाइंस बनाने को कहा है। खबर है कि सरकार ट्रेड को रेगुलेट कर सकती है।
 

Related Posts