YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जमीन के दामों हो सकती है 33 फीसदी की बढोत्तरी जल्द होगा दाम बढ़ाने के प्रस्ताव पर फैसला

जमीन के दामों हो सकती है 33 फीसदी की बढोत्तरी  जल्द होगा दाम बढ़ाने के प्रस्ताव पर फैसला

राजधानी के आसपास की 92 लोकेशनों में बनी पॉश कॉलोनियों में 3 से 33 फीसदी तक जमीनों के दाम बढाए जा सकते हैं। कलेक्टर गाइडलाइन में गोंदरमऊ, बरखेड़ीकलां, लांबाखेड़ा सहित अन्य कॉलोनियों की जमीनों के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव पर फैसला जल्द होगा। पॉश इलाकों में शामिल गोंदरमऊ (सड़क से हटकर), बरखेड़ीकलां (अन्य सड़क पर), लांबाखेड़ा की अन्य विकसित कॉलोनियों में कीमतें सर्वाधिक 33 फीसदी तथा इंपीरियल हाइट्स महाबड़िया में जमीन के दाम 30 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव है। जिला मूल्यांकन समिति दाम बढ़ाने के प्रस्ताव व गाइडलाइन पर आईं 35 दावे आपत्तियों पर भी जल्द अपना निर्णय देगी। दरअसल, आचार संहिता समाप्त होने के बाद अगले सप्ताह जिला मूल्यांकन समिति की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें वर्ष 2019-20 की प्रस्तावित कलेक्टर गाइडलाइन पर चर्चा होगी। बैठक में डेढ़ दर्जन कॉलोनियों व क्षेत्रों में जमीन की कीमतों के युक्तियुक्तकरण के नाम पर दाम बढ़ाने को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक में तय होगा कि किस आपत्ति को स्वीकार किया जाएगा और किसे नहीं। जो आपत्ति स्वीकार होगी, उसके आधार पर जमीनों के बढ़ाए जा रहे दाम को कम किया जाएगा। 
    दरअसल, जिला मूल्यांकन समिति के पास वर्ष 2019-20 की कलेक्टर गाइडलाइन को बनाने के लिए केवल एक माह 6 दिन का समय शेष है। इसी समय में गाइडलाइन को महानिरीक्षक पंजीयक से एप्रूव भी कराना है। जिन 92 कॉलोनियों में जमीन के दाम बढ़ाने की बात कही जा रही है, वहां सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट चल रहे हैं और नई कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। जमीन के दाम बढ़ने से यहां मकान खरीदना तो महंगा होगा कि रजिस्ट्री कराना भी महंगा पड़ेगा। हालांकि प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि सदस्य विधायक आरिफ मसूद पिछली दो बैठकों में स्पष्ट कर चुके हैं कि भोपाल में कहीं भी जमीन के दाम नहीं बढ़ेंगे। वे इस बात को समिति की बैठक में भी रख चुके हैं। इसके बावजूद जमीन के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव लगातार बैठक में उठ रहा है। मालूम हो कि वर्तमान में 80 प्रतिशत प्रोजेक्ट के हालात खराब हैं, उनके फ्लैट और मकान बिक नहीं रहे हैं और जिला प्रशासन जमीन के दाम बढ़ाने की तैयारी में है। 

Related Posts