नई दिल्ली । 1985 बैच के आईपीएस अफसर एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। अभी तक वह दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त करने को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा कि वह अगले आदेश तक स्थायी रूप से दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बनाए गए है। हालांकि, वह 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस अफसरों के बीच ये भी चर्चा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। कोरोना महामारी के समय दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा उनके कार्यकाल में ही सामने आया था।
एसएन श्रीवास्तव को 28 फरवरी, 20 को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। उन्हें पिछले वर्ष दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के बीच उन्हें सीआरपीएफ से दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने एक मार्च को पद ज्वाइन किया था। उसी समय उन्हें दिल्ली पुलिस आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों को न केवल खत्म करवाया, बल्कि मामले दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार भी करवाया। कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा उनके कार्यकाल में ही सामने आया और दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस बन गई थी। दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार देने से पहले वह जम्मू कश्मीर जोन के सीआरपीएफ के डीजी थे। वह स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त रहे थे और उनके कार्यकाल में आईपीएल फिक्सिंग का पर्दाफाश किया था। इंडियन मुजाहिद्दीन को खत्म करने का श्रेय भी एसएन श्रीवास्तव को ही जाता है। वह दिल्ली के कई महत्वपूर्ण जिलों के डीसीपी रह चुके हैं। जब वे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में थे तो दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे ट्रैफिक लाइट पर लगाने का काम इन्हीं के नेतृत्व में शुरू हुआ।
रीजनल नार्थ
रिटायर होने के 40 दिन पहले एसएन श्रीवास्तव बने दिल्ली के पुलिस आयुक्त