सरकारी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 48.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,926 करोड़ रुपए के मुकाबले 2019 की समान अवधि में एनटीपीसी ने 4,350 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की आमदनी 23,100 करोड़ रुपए से 8.84 फीसदी घटकर 21,222 करोड़ रुपए और आमदनी 23,618 करोड़ रुपए की तुलना में 4.54 फीसदी घटकर 22,546 करोड़ रुपए रह गई। वित्त वर्ष 2017-18 में 294.27 अरब इकाइयों के मुकाबले 2018-19 में एनटीपीसी ग्रुप का सकल विद्युत उत्पादन 305.90 अरब इकाई रहा। 2018-19 में एनटीपीसी का औसत विद्युत शुल्क 3.38 रुपए प्रति इकाई रहा। कंपनी का कोयला आधारित परियोजनाओं का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) या क्षमता उपयोग 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 79 फीसदी से घटकर 2018-19 की समान अवधि में 77.58 फीसदी रह गया। इस दौरान कंपनी की तिमाही घरेलू कोयला आपूर्ति 4.436 करोड़ टन से बढ़कर 4.694 करोड़ टन हो गई।