नई दिल्ली । रियलमी एक्स7 प्रो और रियलमी एक्स7 के बाद, कंपनी अब भारत में रियलमी जीटी नियो को रियलमी एक्स7 मेक्स के रूप में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि, चीन को जल्द ही इसका एक और वर्जन मिलने की उम्मीद है। रियलमी जीटी नियो फलेश एडीशन से डब किए गए इस फोन के 24 मई को एक लॉन्च इवेंट के जरिए भारत में डेब्यू करने की उम्मीद है।
रियलमी 24 मई को चीन में एक लॉन्च इवेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि, कंपनी अभी चुप्पी साधे हुए हैं और अफवाहें इस इवेंट में रियलमी जीटी नियो फ्लैश एडिशन के लॉन्च होने की उच्च संभावना की ओर इशारा करती हैं। इसके अलावा, कंपनी नई एक्सेसरीज का भी पेश कर सकती हैं, जिसमें रियलमी वॉच 2 प्रो शामिल हो सकती है।रियलमी जीटी नियो फलेश एडीशन को अनिवार्य रूप से रियलमी जीटी नियो का एक सूप-अप वैरिएंट कहा जाता है; सूप-अप एक तेज़ चार्जिंग सॉल्यूशन है। स्टैंडर्ड फोन 50वॉट फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन पर निर्भर करता है और रियलमी से इसके तेज 65वॉट सॉल्यूशन का उपयोग करने की उम्मीद है जो हमने पहले पुराने फोन में देखा था। बाकी स्पेसिफिकेशंस पहले के सामान ही रहने की उम्मीद है। बता दें कि रियलमी इस साल अपने पूरी फॉर्म में है, कंपनी प्रीमियम स्पेस में पहले से कहीं ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।
इकॉनमी
जीटी नियो को रियलमी एक्स7 मेक्स के रूप में करेगी लॉन्च -कंपनी की 24 मई को लॉन्च करने की तैयारी