नई दिल्ली । र्स्माट फोन बनाने वाली कंपनी नुबीया ने नुबीया झेड 30 प्रो को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप के तीन कैमरे 64एमपी के हैं। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले और टॉप और बॉटम में स्लिम बेजल्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 144एचझेड रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।
नुबीया झेड 30 प्रो के 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत सीएनवाय 4,999 (लगभग 56,800 रुपये) और 12जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत सीएनवाय 5,399 (लगभग 61,300 रुपये) रखी गई है। इसे इंटरस्टेलर सिल्वर और वास्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।इसे ब्लैक गोल्ड लीजेंड कलर ऑप्शन में भी उतारा गया है। ये ऑप्शन केवल 16जीबी + 512जीबी वेरिएंट में आएगा। इसकी कीमत सीएनवाय 5,999 (लगभग 68,100 रुपये) रखी गई है। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड नुबीया यूआई 9.0 पर चलता है और इसमें 144 एचझेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 512जीबी तक यूएसएफ 3.1 स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है।
इसमें ओआईएस के साथ 64एमपी प्राइमरी कैमरा, 64एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 64 एमपी ‘हयूमेनिस्टीक' कैमरा और 8एमपी टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16एमपी का कैमरा फ्रंट में मौजूद है। नुबीया झेड 30 प्रो की बैटरी 4,200एमएएच की है और इसमें 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 15 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें डीटीएस एक्स अल्ट्रा सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।फिलहाल इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
इकॉनमी
नुबीया झेड 30 प्रो चीन में लॉन्च -16 जीबी रैम और तीन 64 एमपी है कैमरा