ज्वालामुखी । ज्वालामुखी से सटी सिहोरपाईं पंचायत में एक करोना पाजिटिव परिवार में बुर्जुग की मौत के बाद अंतिम संस्कार कराने में पंचायत उप प्रधान सोनी कुमार ने नई मिसाल कायम की उन्होनें संकट की घडी में परिवार को मदद का हाथ बडा कर नया संदेष समाज को दिया है; दरअसल पिछले दिनों से इस परिवार के सभी सदस्य पाजिटिव आये थे; व उनका ईलाज चल रहा है लेकिन अचानक घर में रह रहे बुजुर्ग की मौत हो गई हालांकि मरने वाले बुजुर्ग की रिर्पोट पहले नेगेटिव आई थी लेकिन गांव में अंतिम संस्कार कराने का संकट खडा हो गया चूंकि कोई भी डर के मारे आगे नहीं आ पा रहा था जब इसकी जानकारी उप प्रधान सोनी कुमार को मिली तो वह आगे आये व उन्होंने प्रधान बबली देवी और आषा कार्यकर्ता सुनीता को साथ लेकर उनके घर पहुंचे व बाद में कालेषवर में अंतिम संस्कार कराया गया इस अवसर पर पटवारी रमेष कुमार व पंचायत सचिव अषविनी कुमार भी उनके साथ थे;उप प्रधान सोनी कुमार ने कहा कि लोगों को भी इनके संस्कार के लिए डर नहीं दिखाना चाहिए। सावधानीपूवर्क किए जाने वाले अंतिम संस्कार के लिए सहयोग देना चाहिए न कि मुंह मोडऩा चाहिए। कोरोना काल को सहयोग व सावधानी से ही पार किया जा सकता है।
रीजनल नार्थ
करोना पाजिटिव परिवार में बुर्जुग की मौत के बाद अंतिम संस्कार कराने में पंचायत उप प्रधान सोनी कुमार ने नई मिसाल कायम की