बालीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड गेब्रीयेल्ला डेमेट्रियाडेस के लिए बेबी शावर पार्टी रखी। इस दौरान दोनों ने ही मैचिंग के कपड़े पहने। पार्टी में अर्जुन और गेब्रीयेल्ला के करीबी दोस्त शामिल हुए। इस दौरान दोनों ही पार्टी एंजॉय करते देखे गए। इन दिनों गैब्रिएला के बेबी शॉवर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खबर थी कि गैब्रिएला का बेबी शॉवर अर्जुन की एकस वाइफ मेहर जेसिया ऑर्गनाइज करेंगी। बता दें कि अर्जुन तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं । इससे पहले एक्स वाइफ मेहर जेसिया से उनकी दो बेटियां मायरा और माहिका हैं। अर्जुन और गेब्रीयेल्ला ने 23 अप्रैल को अपने होने वाले बेबी की अनाउंसमेंट की थी। वैसे दोनों सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने बेबी शॉवर का सारा अरेंजमेंट खुद ही किया था। पिछले कुछ दिनों से गैब्रिएला के बेबी शॉवर की चर्चा थी।
एंटरटेनमेंट
अर्जुन की बेबी शावर पार्टी