YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

फिट होने पर ही टीम में बने रह सकते हैं हेटमायर : पोलार्ड

फिट होने पर ही टीम में बने रह सकते हैं हेटमायर : पोलार्ड

जमैका । वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कायरन पोलार्ड अपनी टीम में फिटनेस को सबसे ज्यादा महत्व दे रहे हैं।  पोलार्ड ने टीम के युवा आक्रामक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर से भी कहा है कि उनकी टीम में वापसी फिटनेस पर ही निर्भर करेगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ अगले दो महीनों में होने वाली 3 टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यों वाली शुरुआती टीम की घोषणा की थी। इसमें हेटमायर की भी वापसी हुई थी जबकि पिछले साल नवंबर के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उनकी फिटनेस को लेकर सवाल बरकरार है और कप्तान पोलार्ड ने भी उन्हें समझाया है कि वह तीनों प्रारुपों में खेल सकते हैं पर इस मामले में उन्हें अपनी फिटनेस बनाये रखनी होगी। 
इससे पहले मार्च में ही श्रीलंका के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में हेटमायर को फिटनेस मापदंडों पर खरा नहीं उतरने के कारण टीम में जगह नहीं मिली थी। अब नई सीरीज से पहले एक बार फिर कप्तान ने उन्हें अपनी फिटनेस का ध्यान रखने को कहा है। पोलार्ड ने कहा कि हम सभी को हेटमायर पसंद है। वह युवा है और प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसके बारे में हमें पता है कि वह क्रिकेट के मैदान में क्या कर सकता है और अपनी काबिलियत के आधार पर वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जा सकता है। पोलार्ड ने साफ किया कि वह हेटमायर को तीनों फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए खेलते देखना चाहते हैं, पर इसके लिए उसे अपनी फिटनेस का ध्यान रखना होगा। 
 

Related Posts