
ओसियेक । ओलंपिक की तैयारियों में लगे भारतीय निशानेबाज सोमवार से यहां शुरु हो रही यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। भारतीय निशानेबाज यहां न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर (एमक्यूएस) में ही निशाना साधेंगे और इसलिए फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने के लिए उनके स्कोर पर विचार नहीं किया जाएगा। इस तरह से भारतीय निशानेबाज इस टूर्नामेंट में पदक की दौड़ में नहीं रहेंगे पर इससे उन्हें टोक्यो ओलंपिक से पहले अभ्यास का अच्छा अवसर मिल जाएगा। भारत के तीन निशानेबाज दीपक कुमार, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल में 12 अन्य प्रतिभागियों के साथ इस यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। कुमार और दिव्यांश जहां टोक्यो खेलों में भी हिस्सा लेंगे वहीं ऐश्वर्य को रिजर्व के रूप में टीम में रखा गया है।
वहीं अपूर्वी चंदेला और इलावानिल वलारिवान महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 12 अन्य प्रतिभागियों के साथ भाग लेंगी। अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में विभिन्न देशों के नौ अन्य निशानेबाजों के साथ उतरेंगे। महिला वर्ग में मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देशवाल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में छह अन्य प्रतिभागियों के साथ हिस्सा लेंगी।